मोदी-शाह ने दिखाई हरी झंडी, बीजेपी ने काली कमाई से ख़रीदे विधायक, गिराई सरकार – दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश/राजगढ़ – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) और बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोरोना (Corona) से लड़ना चाहिए था तब वहां हमारी सरकार गिराने में लगे रहे।
वहीं, सीएम शिवराज ने वायरल हुई ऑडियो (Audio Viral) को लेकर भी उन्होंने जमकर हमला बोला। दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने मिलकर इनको ग्रीन सिग्नल दिया, उसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी की जो काली कमाई की है उस पैसे से विधायकों (Horse Trading) को खरीदा गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने का पूरा ऑपरेशन दिल्ली (Delhi) से संचालित हुआ। उन्होने कहा कि आज तक बीजेपी ने इसका खंडन नहीं किया और जिन विधायकों ने पैसा लिया उन्होंने भी खंडन नहीं किया तो बात साफ है कि केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जेपी नड्डा भाजपा के सलाह, मशवरा, सहयोग और उनके पैसे से ही हमारी सरकार गिराई गई।