प्रदेश के साथ मोदी सरकार ने किया भेदभाव, पीएम मोदी से करूंगा बात – कमलनाथ

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार द्वारा हालही में पेश किये गए बजट को लेकर हमला बोला हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इसे स्वीकार नही करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।  उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बात मानी जाएगी, क्योंकि हम न्याय की बात कर रहे हैं। 

सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट से देश को सिर्फ गुमराह करने का प्रयास हैं। निवेश हो नहीं रहा हैं। 

उन्होंने कहा कि 5 सालों से सरकार बजट ही बना रही है और फिर अपनी ही वाहवाही कराती हैं। आज हाल यह है कि बेरोजगारी ऐतिहासिक हो चुकी है और अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया गया हैं। 

सीएम कमलनाथ ने किसान हवाई योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मंडियों का सुधार तो कर नहीं पा रहे हैं। मनोरंजन के लिए बनाई गई है किसान हवाई योजना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 9200 करोड़ बजट कम कर दिया गया, इसके अलावा शिक्षा में भी बजट कम कर दिया हैं।

Exit mobile version