मोदी कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सिंधिया समर्थक प्रधुमन सिंह तोमर दिल्ली रवाना, हलचल तेज़
मध्यप्रदेश/भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल का पहली बार विस्तार होने जा रहा हैं। आज शाम 6 बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए सदस्य शपथ लेंगे। किन किन सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा इसका खुलासा तो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ही होगा लेकिन ये तय माना जा रहा है कि मप्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में जगह अवश्य मिलेगी।
वहीं, इस सियासी हलचल के बीच मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री के रवाना होने से अब ये पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि सांसद ज्योतरादित्य सिंधिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिलना तय है बस घोषणा शेष हैं।
वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का इस मामले पर कहना है कि मुझे भी आप लोगों के माध्यम से ही सूचना मिली है, ख़ुशी की बात है मैं दिल्ली जा रहा हूँ। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रालय दिए जाने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का हैं। जो भी निर्णय होगा वो स्वीकार होगा।