दतिया:-कांग्रेस विधायक ने ट्रैफिक प्रभारी को लगाई जमकर फटकार, प्रभारी कर रहे थे अवैध वसूली!

दतिया:-कांग्रेस विधायक ने ट्रैफिक प्रभारी को लगाई जमकर फटकार, प्रभारी कर रहे थे अवैध वसूली!

दतिया :- ट्रैफिक प्रभारी लंबे वक्त से वसूली कर रहे थे जिसकी जानकारी कांग्रेस विधायक को मिली बता दे कि यह लंबे समय से वसूली कर रहे थे जिसकी शिकायत आए दिन मिल रही थी. जिसपर कांग्रेस विधायक ने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उन्हें फटकार लगाई है। यह पूरा मामला सेवढ़ा थाना क्षेत्र का है. कांग्रेस विधायक ने प्रभारी को चालानी कार्रवाई करने पर फटकार लगाई है. यहां चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही थी.

 बता दें कि यह कांग्रेस शासन में वसूली करते हुए कई बार पकड़े गए थे जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था पर भाजपा की सरकार वापस से सत्ता में आने सेवः फिर से चौकी प्रभारी बन गए. शिकायत यह थी कि यह आउट एरिया में जाकर अवैध वसूली करते हैं. लंबी लंबी चीज  बता कर यह जनता से बड़ी रकम वसूल करते हैं.

Exit mobile version