मध्य्प्रदेश/दमोह – अपने दबंग अंदाज़ और बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले (Damoh District) की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक रामबाई (MLA Rambai) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक रामबाई (MLA Rambai) इस बार अपने एक बयान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं।
दरअसल, विधायक रामबाई (MLA Rambai) ने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया (Former Finance Minister Jayant Malaiya) के परिवार को खुली चुनौती दी हैं। रामबाई ने कहा कि यदि मलैया परिवार ने मां का दूध पिया है तो वे आमने सामने की लड़ाई लड़े। इतना ही नहीं उन्होंने ने यह भी कहा कि इस जन्म में तो उनसे वे लड़ नहीं सकते, क्योंकि पुण्य करने वालों से पाप करने वाला व्यक्ति लड़ नहीं सकता, पुण्य करने वाला ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि मलैया परिवार (Malaiya Family) के द्वारा उनको आतंकवादी (Terrorist) घोषित नहीं किया गया। बाकी उन्होंने सब कुछ कर लिया।
क्या है मामला
पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया (Former Finance Minister Jayant Malaiya) के सुपुत्र भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया (Sidharth Malaiya) द्वारा दबंग विधायक रामबाई सिंह के परिवार का विरोध किए जाने के बाद और देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड (Devendra Chourasiya) मामले में चौरसिया परिवार का समर्थन किए जाने के चलते अब रामबाई सिंह मलैया परिवार के विरोध में खुलकर सामने आ गई हैं। और आते ही परिवार को खुली चुनौती भी दे डाली हैं।