मिर्ची बाबा की एग्रो निगम के अध्यक्ष एन सिंह कंसाना को चेतावनी, आ रहा हूं रोक सकते हो तो रोक लो

भोपाल : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मिर्ची बाबा एक बार फिर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल इस बार उन्होंने एग्रो निगम के अध्यक्ष एन सिंह कंसाना को चेतावनी दे डाली है। 

बता दे कि हालही में एग्रो निगम के अध्यक्ष एन सिंह कंसाना का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उन्होंने मिर्ची बाबा को नकली बाबा बताते हुए कई आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं एदल सिंह कंसाना ने बाबा पर टिकट का झांसा देकर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया थे।

जिसके बाद मिर्ची बाबा ने अपना वीडियो जारी कर खुलेआम एदल सिंह कंसाना को चेतावनी दे डाली। बाबा ने एग्रो अध्यक्ष एदल सिंह कंसाना को दलाल तक जैसे शब्दों का प्रयोग तक कर डाला।

उन्होंने कहा- आप फर्जी है, आपने जनता के वोट बेच दिए, साबित करेंगे कितना पैसा लिया, करोड़ों लिए और घर में बैठ गए जनता को रोता छोड़कर, दलालों शर्म करो, मैं 20 तारीख को मुरैना आ रहा हूं रोक सकते हो तो रोक लो, यह एक सन्यासी की आवाज है।

Exit mobile version