जेल में पिटे मिर्ची बाबा ! 2 कैदियों ने किया हमला, इस बात को लेकर हुआ विवाद
भोपाल। बलात्कार के आरोप में भोपाल की केद्रीय जेल में बंद बहुचर्चित मिर्ची बाबा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मिर्ची बाबा पर हमले का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक टीवी चैनल बदलने को लेकर दो कैदियों और बाबा के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों कैदियों ने बाबा पर हमला कर दिया, जिसमें बाबा के सिर और हाथ में चोट आई है। हलाकि विवाद के बाद दोनों कैदियों को दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है। वहीं जेल प्रशासन इसे मामूली विवाद बता रहा है। जेलर का कहना है कि टीवी का चैनल बदलने को लेकर बाबा और अन्य कैदियों के बीच हल्की तू-तू मैं-मैं हुई थी। विवाद के बाद दोनों कैदियों को दूसरे बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।
बाबा पर महिला ने लगाया है रेप का आरोप
मिर्ची बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। बाबा को ग्वालियर के होटल से 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है. महिला का आरोप था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया।
कौन है मिर्ची बाबा?
मिर्ची बाबा का नाम वैराग्यानंद गिरी महाराज है। बाबा ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सांसद उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्ची का हवन किया था। हालांकि बाबा का ये ‘यज्ञ’ सफल नहीं हो पाया था। और दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला था।