मिर्ची बाबा ने घर को बना रखा था अय्याशी का अड्डा, छत के कमरे में महिलाओं के साथ करता था रेप
भोपाल : भोपाल के महिला थाना में मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। बतो दें रायसेन की 28 साल की महिला ने बाबा के खिलाफ शिकायत की है। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है। इसके बाद बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है ।
रेप के आरोप पर बाबा हुए गिरफ्तार, पड़ोसियों ने खोली मिर्ची बाबा की पोल
वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल भाज दिए गए हैं। बाबा मिनाल रेसीडेंसी में किराए से रह रहा था। उसकी हरकतों की जांच करने पर पता चला की बाबा ने अपने घर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। पड़ोसियों ने बाबा का पूरा काला चिट्ठा खोल दिया। पड़ोस में रहने वाली महिला ने बाबा की पोल खोलते हुए बताया की बाबा के घर में कई महिलाओं का आना जाना था। उसके हजारों भक्त थे जो घर पर भी आना जाना करते थे। इस कारण कॉलोनी में जाम भी लग जाता था।
ऊपर के कमरे में बहाने से ले जाता था महिलाओँ को
डुप्लेक्स में बाबा ने छत पर बने कमरे को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। घर में सिर्फ नीचे CCTV लगे मिले। बाबा महिलाओं को झाड़-फूंक करने के बहाने ऊपर वाले कमरे में भेजता था। जहां वो महिलाओं के साथ रेप करता था। बाबा ऊपर वाले कमरे में तभी जाता था, जब कोई महिला की झाड़-फूंक करना होती थी।
मिर्ची बाबा के नेताओं से हैं खास रिश्ते
मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का भी दिया गया था दर्जा था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। बाबा को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान बाबा चर्चा में आ गए थे, उसने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो की खारीज कर दी गई थी।