सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2 मलयाली चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2 मलयाली चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक
मीडिया की स्वतंत्रता की भले ही ढेरों बात की जाए लेकिन आज भी कही न कही ये स्वतंत्रता कही दबी-कुचली ही नजर आती है। जी हां ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जिसमें मीडिया के स्वतंत्रता पर करारा हमला किया गया है। बता दें कि मलयाली भाषा के दो समाचार चैनलों के प्रसारण पर 48 घंटे की रोक लगाई गई है. यह रोक दिल्ली हिंसा से जुड़ी कवरेज की वजह से लगाई गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के तहत मलयालम चैनल एशियानेट न्यूज़ और मीडिया वन का प्रसारण 6 मार्च की शाम 7.30 बजे से बंद किया गया जो 8 मार्च को शाम 7.30 बजे तक बंद रहेगा. मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली हिंसा को लेकर इन दोनों चैनलों की कवरेज एकतरफा थी.
प्रतिबंध पर केरल वित्त मंत्री का ट्वीट
इस प्रतिबंध पर केरल के वित्त मंत्री थॉमस आईसेक ने ट्वीट कर लिखा है, “एशियानेट न्यूज़ और मीडिया वन न्यूज़ चैनलों को दिल्ली हिंसा की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने और इस हिंसा में हिंदुत्व की सांप्रदायिक ब्रिगेड की भूमिका उजागर करने की वजह से उनके प्रसारण पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है. प्रेस को दबाने की इस बेशर्म कोशिश का विरोध करें.”