भोपाल में मंत्रालय की प्रबंधक ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पिता ने लगाए अधिकारियों पर गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम में प्रबंधक रानी शर्मा ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस मामले को लेकर उसके पिता ने वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और बर्खास्त की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि इसी के तनाव में उसने मंगलवार की सुबह अर्बन लाइफ कॉलोनी परिसर में 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी । बता दें कि आत्महत्या करने वाली 27 वर्षीय प्रबंधक रानी शर्मा के पिता ग्वालियर के कोतवाली थाने में उप निरीक्षक हैं।
उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और अतिरिक्त सचिव पर उनकी बेटी को मानसिक रूप में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि रानी ने कुछ दिन पहले मानसिक प्रताड़ित करने की बातें बताई थी।
इसके बाद पिछले कुछ दिन से रानी की मां भी भोपाल में उसके साथ रहा करती थी। रानी शाहपुरा थाना इलाके में अर्बन लाइफ में अपनी दोस्त के साथ रहा करती थी।