सभी खबरें

“मेरी दुकान बढ़िया चले इसका मैं प्रयास कर रहा हूं”- मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

कमलनाथ के मंत्री का बयान “मेरी दुकान बढ़िया चले इसका मैं प्रयास कर रहा हूं “– मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

 

 

मुख्य बातें

  • कमलनाथ सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री हैं मरकाम |
  • विवाद के बीच मंत्री मरकाम का कहना- पार्टी के बड़े नेता सोचे विचार करें ।
  • मैं तो बहुत छोटा नेता हूं – मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

इंदौर :   इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि “मुझे क्या लेना देना, मैं अपनी दुकान चला रहा हूं और मेरी दुकान बढ़िया चले इसका मैं प्रयास कर रहा हूं” मैं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और राहुल गांधी(Rahul gandhi) जिंदाबाद के अलावा कुछ नहीं जानता हूं। सिंघार बनाम दिग्‍विजय सिंह (Digvijay Singh) की लड़ाई के बाद वन मंत्री उमंग सिंघार को मंत्रिमंडल से ड्राप करने के सवाल पर मरकाम ने कहा ये तो पार्टी के बड़े नेता सोचे ,विचार करें ।

 

अब तक आपने देखा होगा दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के मंत्री सुर्खियों में थे ,लेकिन आज कमलनाथ केंप के मंत्री भी ब्रेकिंग न्यूज का हिस्सा बन गए हैं,दअरसल पार्टी में चल रही बयानबाजी और विवाद के बीच मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि
‘इससे मुझे क्या लेना देना, मैं अपनी दुकान चला रहा हूं।’

CM कमलनाथ गुट के मंत्री
कमलनाथ गुट से सज्जन सिंह वर्मा(Sajjan singh verma), बाला बच्चन(bala bachhan), प्रदीप जायसवाल(pradeep jaiswal) , हर्ष यादव(harsh yadav) , लखन घनघोरिया(lakhan ganghoriya), सुरेंद्र सिंह बघेल(surendr baghel), अरुण भनोत(arun bhanot) , ओमकार सिंह मरकाम omkar singh markam, सुखदेव पान्से और उमंग सिंघार को मंत्री बनाया गया है। हुकुम सिंह कराड़ा, कमलेश्वर पटेल, सचिन सुभाष यादव ये तीन ऐसे हैं जिन्हे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों गुटों में गिना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button