सभी खबरें

मिनाल रेजीडेंसी में हुआ शिव और शक्ति का मिलन 

मिनाल रेजीडेंसी में हुआ शिव और शक्ति का मिलन 

भोपाल/ मिनाल रेसीडेंसी में मिनाल सर्वधर्म सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हुआ, इसमें शिव और शक्ति का सम्पूर्ण विवाह दर्शाए दर्शाया व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत में गणेश वंदना, दुर्गा शक्ति की आरती, व कई भजन प्रस्तुत किए गए, मिनाल रेजीडेंसी के संपूर्ण निवासी वह आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की व भक्ति भावना से ओतप्रोत लोगो ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया, मिनाल एमपीवी ग्राउंड पर लोगों से खचाखच भरा हुआ हर कोई शिव और शक्ति के मिलन को देखना चाह रहा था शिव बारात में शामिल होकर लोग लोगों ने भक्ति भावना का परिचय दिया इस अवसर पर गोविंदपुरा की लोकप्रिय विधायक कृष्णा गौर ने समुद्र मंथन मैं शिव जी के विष पीने की कहानी को विस्तार पूर्वक बताया व लोगों को बताया कि किस तरह मनुष्य शिव के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बना सकता है, गोविंदपुरा मंडल अध्यक्ष श्री छोटू पंडित में कार्यक्रम में शिरकत की व मंच का संचालन किया, उनके साथ साथ कई बड़ी गोविंदपुरा व इन्द्रपुरी खेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
समिति के अध्यक्ष श्री हेम राजपूत ने बताया कि विगत 7 वर्षों से हो रहे इस आयोजन को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिनाल रेसीडेंसी व आसपास के क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिला है हेम राजपूत जी भगवान शंकर  के अनन्य भक्त हैं अपना हर कार्यक्रम शिव जी के नाम से ही शुरू करते है।वह और भी समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हैं
 विधायक श्री कृष्णा गौर जी ने मिनाल रेसीडेंसी के विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया ।
मीडिया प्रभारी श्री अतुल दुबे ने बताया कि ग्वालियर से आए कलाकारों ने अपनी कला का मंचन किया भजन व गीत गाए व शिव पार्वती की कहानी को दर्शाया। मा दुर्गा जी की विशेष आरती को भी कार्यकर्म म दर्शाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button