निसरपुर से मनीष अमले की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के समस्त जिलों, तहसील एवं ग्रामों में निवासरत प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे तथा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 3 माह तक मकान एवं हॉस्टल का किराया माफ करने को लेकर छात्र प्रतिनिधि संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को निसरपुर पुलिस चौकी पर मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी नरपत जमरा को ज्ञापन सौंपा।
छात्र प्रतिनिधि वीरेंद्र खेड़े ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त छात्र छात्राओं के परिवार की कोरोना वायरस महामारी के कारण व्यापार व्यवसाय बंद होने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार के भरण पोषण के लिए कर्जा लेकर जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाहर रहकर छात्र-छात्रा पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं जिन्हें कमरे एवं हॉस्टल का किराया देना मुश्किल हो रहा है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता निक्कू राणे ने बताया कि क्षेत्र के गरीब लोगों को लाक डाउन में काम न मिलने के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है और यदि अध्ययनरत विद्यार्थियों को विशेष सुविधा न दी जाती है तो मजबूरन विद्यार्थियों को अपना अध्ययन बीच में छोड़ना पड़ सकता है।
छात्र नेता भूपेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया की समस्त विद्यार्थियों के लिए मकान मालिक द्वारा किराया न लेने के संबंध में निर्णय लेकर विद्यार्थियों को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर ललित कुमावत, भरत खैरिया उपस्थित थे।