ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच दिल्ली मे हुई मुलाकात
ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच दिल्ली मे हुई मुलाकात
- पीएम मोदी से भी मिलेगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- कमलनाथ और आनंद शर्मा के साथ ममता बनर्जी की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही
नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलमनाथ से दिल्ली में मुलाकात की। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ममता सोमवार को पांच दिनों के दिल्ली दौरे पर पहुंची हैं। वो आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं|
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती है। सूत्रों से पाता चला है कि 26-30 जुलाई के दौरे के दौरान ममता बनर्जी संसद भी जा सकती हैं, जहां मॉनसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के दौरान दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।
दोपहर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले हुई इस बैठक पर सूत्रों का कहना है कि इस में बीजेपी विरोधी महागठबंधन को लेकर चर्चा हुई है।