Bhopal : एमसीयू फिर सुर्खियों में, जातिगत टिप्पणी का मामला पहुंचा PMO

भोपाल : विवेक पांडेय / आयुषी जैन की रिपोर्ट- माखनलाल राष्ट्रीय चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, दरअसल एमसीयू में हुआ जातिगत टिप्पणी का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच चुका है. जहां पर कि छात्रों के आंदोलन के मामले में अब यह मामला प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचेगा। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले यह मामला काफी प्रकाश में आया था जहाँ पर कि यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों की बर्खास्तगी को लेकर अब वर्तमान में दोनों प्रोफेसरों की सेवा समाप्ति के संबंध में भी एक आदेश जारी किया जा चुका था.
मालूम हो की पूर्व में काफी चर्चित रहा अब यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच चुका है. छात्रों की शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को अपने संज्ञान में लिया है आपको बता दें कि पूर्व में भी द लोकनीति ने इस खबर को काफी प्रमुखता से छापा था एवं इसके बारे में न केवल पड़ताल की थी बल्कि छात्रों के दो पक्ष दिखाए थे जिसमें कि एक पक्ष प्रोफेसर के विरोध में प्रदर्शन में था तो दूसरा पक्ष दिलीप सी मंडल और एक अन्य प्रोफेसर के समर्थन में भी नजर आ रहा था, अब इस मामले में पीएमओ ने भी संज्ञान लिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएमओ की तरफ से जानकारी से इस मामले में क्या कुछ सामने आता है