केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के आपसी विवाद के बीच बस रहे हैं लाखों श्रमिक :- मायावती
Bhopal Desk:Garima Srivastav
बहुजन समाज पार्टी(BSP) नेत्री मायावती (Mayawati)ने श्रमिकों के बुरे हालात का जिम्मेदार केंद्र व महाराष्ट्र सरकार को ठहराया है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार(Central Government) व महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी मजदूर बेहद बुरी स्थिति में है. अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से मायावती ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
जानिए ट्वीट में मायावती ने क्या कहा:-
केन्द्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण। जरूरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह बर्बाद होने से बच सके।
https://twitter.com/Mayawati/status/1265498918235840513?s=19
वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की, कोरोना महामारी व लम्बे लाॅकडाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों व मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा व प्रताड़ना जिस प्रकार से लगातार की जा रही है वह भी उचित व देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरन्त ध्यान दें।
https://twitter.com/Mayawati/status/1265498920702148609?s=19
मायावती ने कहा कि इस वक्त संकट की घड़ी में हमें आप अतीत में बुलाकर सभी को एक साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना होगा…, श्रमिकों के साथ आए थे उत्पीड़न हो रहा है उचित नहीं है, सरकार को चाहिए कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरंत परेशानी का हल निकाले.