जबलपुर कलेक्टर ने जारी किए आदेश : आधा दर्जन तहसीलदार और नायब तहसीलदार हुए इधर से उधर
सिहोरा
जबलपुर कलेक्टर भारत यादव ने जबलपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्य में विभाजन का आदेश जारी किया है। जबलपुर शहर में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्रों में भेज दिया गया है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को शहरी क्षेत्रों में पदस्थ कर किया है।
सिहोरा तहसीलदार नीता कोरी को जबलपुर ग्रामीण पदस्थ किया गया है। मझौली तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को गोरखपुर, नायब तहसीलदार सिहोरा सुरेश सोनी को बरेला भेजा गया है। जबलपुर तहसीलदार राकेश चौरसिया को सिहोरा, पनागर तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी को मझौली तबादला किया गया है। इसी तरह गोरखपुर तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को आधारताल, रश्मि चतुर्वेदी तहसीलदार अधारताल को शहपुरा। शहपुरा नायब तहसीलदार प्रीति नागेंद्र को अधारताल, दिलीप चौरसिया नायब तहसीलदार गोरखपुर को प्रभारी तहसीलदार पनागर और श्रीमती सुषमा धुर्वे नायब तहसीलदार अधारताल को चरगवां/शाहपुरा, नायब तहसीलदार रांझी (संलग्न अधारताल) को सिहोरा नायब तहसीलदार बनाया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी है आदेश तत्काल प्रभाव शील होंगे।