वोटिंग ख़त्म होते ही शाहीनबाग ख़ाली हो जाएगा – मनोज तिवारी

नई दिल्ली : आयुषी जैन : बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि मतदान ख़त्म होते ही दिल्ली का राजनीतिक अखाड़ा माने जाने वाला शाहीन बाग़  खाली हो जाएगा।
मनोज तिवारी का मानना है इस बार चुनाव में पार्टी 50 के पार चली जाएगी. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. पिछली बार बीजेपी को सिर्फ़ 3 सीटें मिली थीं. लोकसभा में पार्टी ने सभी 7 सीटें जीत लीं.
इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि फ़र्ज़ी हनुमान भक्त होने का आरोप लगाया. वे बोले जूता खोलने के बाद अरविंद तो बिना हाथ धोए मंदिर चले गए थे. वे कौन से भक्त हैं.

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को लगता है कि इस बार चुनाव में पार्टी 50 के पार चली जाएगी. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. पिछली बार बीजेपी को सिर्फ़ 3 सीटें मिली थीं. लोकसभा में पार्टी ने सभी 7 सीटें जीत लीं.

मनोज तिवारी कहते हैं कि मतदान ख़त्म होते ही शाहीनबाग पर विरोध प्रदर्शन ख़त्म हो जाएगा. दिल्ली में क़रीब 27 फ़ीसदी पुरबिया वोटर हैं. मनोज तिवारी को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष बनाने के पीछे भी यही मक़सद था.

Exit mobile version