भोपाल : राजधानी भोपाल में 10 अप्रैल को दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। इस पद के लिए मनोज जैन बांगा और प्रमोद हिमांशु के बीच सीधा मुकाबला है। तीन साल के कार्यकाल के लिए चुनाव शहर के चार अलग-अलग जैन मंदिरों में मतदान होगा। वर्तमान में अभी प्रमोद हिमांशु ही दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष है।
हालांकि, इस बार सोशल मीडिया सहित जैन समाज में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि अध्यक्ष पद पर परिवर्तन किया जाए। दरअसल, पिछले 6 सालों से प्रमोद हिमांशु इस पद पर बने हुए है, लेकिन इस बार परिवर्तन की बात चल रही है। कहीं न कहीं ये कहा जा रहा है कि समाज के लोग इस पद पर बदलाव चाहते है। जबकि, सोशल मीडिया पर भी मनोज जैन बांगा ने धूम मचा रखी है।
वहीं, दूसरी तरफ मनोज जैन बांगा बढ़ चढ़ कर जनसम्पर्क भी कर रहे है, वो लगातार समाज के बीच जाकर लोगों से रूबरू हो रहे है, और उन्हें जीताने की अपील भी कर रहें है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मुकाबले में मनोज जैन बांगा की जीत हो सकती है।
बहरहाल, अध्यक्ष पद के लिए 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नया अध्यक्ष चुनेंगे के लिए दिगंबर जैन समाज के 5858 सदस्य मतदान करेंगे। मतदान के लिए तीन केंद्र (आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चौक भोपाल इसके अलावा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जवाहर चौक और नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झिरनों) बनाए गए है जहां मतदान होगा। वहीं, शाम 7 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बता दे कि राजधानी भोपाल जैन समाज की संस्था का संविधान 1980 में बना था। जिसके अध्यक्ष अभी तक स्वर्गीय नन्नूमल जैन, स्वर्गीय राजमल जैन, स्वर्गीय श्रीनंदन जैन, स्वर्गीय महेश सिंघई, अशोक पंचरत्न, मुकेश जैन डब्बू, पंकज जैन, प्रमोद हिमांशु रहे हैं। साल 1980 से पहले समाजसेवी स्वर्गीय बागमल सर्राफ, स्वर्गीय बागमल जैन की देखरेख में ट्रस्ट का कार्य होता था।