मंदसौर : कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे पर कुर्सियों से किया हमला, मची भगदड़

मंदसौर : कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे पर कुर्सियों से किया हमला, मची भगदड़
मंदसौर/ राजकमल पांडे| कांग्रेस पार्टी में नेताओं के अंतर्कलह अब सड़को में आने लगे हैं. कांग्रेस पार्टी में इनदिनों जिस तरह टिकट की मांग को लेकर आपसी खींचतान चल रही है, उस लिहाज से अगर देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव लोहे के चने चबाने जैसा ही है. और अगर कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय नेताओं के बिना मैदानी स्थिति जाने टिकट वितरण किया तो कुछ ऐसे ही हालात होंगे जैसे अभी मंदसौर में हुए जहां पार्टी ऑफिस में कुर्सियों लेकर एक-दूसरे पर हमलावर थे.
गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी की बैठक की जा रही थी. जहां बैठक के दौरान कांग्रेसी नेता एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाते हुए तू-तू-मैं-मैं षुरू कर लिया. और देखते ही देखते तू-तू-मैं-मैं लात और घूंसों में तब्दील हो गया.
नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाने षुरू कर दिए. वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सामने पार्टी कार्यालय में ही कांग्रेसी नेताओं के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप देते हुए दोनों गुटों को अलग किया. इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया.
दरअसल पूरे मामले का लब्बोलबाब यह है कि शहर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष खलील शेख ने एक मामले में पर्यवेक्षक बटुक शंकर जोशी की उपस्थिति में पूर्व मंत्री के लोगों पर आरोप लगाए. जिसके बाद कांग्रेस नेता सोमिल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए उल्टा आरोप खलील षेख पर थोप दिया. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाता-तूनी इस हद तक बढ़ गई कि कांग्रेसी नेता एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे. जहां मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.