हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर कर रहे दबंगई, परिजन है परेशान पर बच्चे का नहीं हो रहा इलाज, सीएम के दखल के बाद भी कोई असर नहीं

हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर कर रहे दबंगई, परिजन है परेशान पर बच्चे का नहीं हो रहा इलाज, सीएम के दखल के बाद भी कोई असर नहीं
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है. राजगढ़ निवासी 4 वर्षीय राज चौरसिया 23 दिसंबर से हमीदिया के पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती हैं. बच्चे को अस्पताल में भर्ती तो करा लिया गया है लेकिन जिम्मेदार इलाज करने के बजाय मामले को टालने में लगे हैं. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत उन लोगों ने की है तो डॉक्टरों ने अब उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया है.
बच्चे को क्या है परेशानी :-
5 साल के बच्चे राज चौरसिया को जन्म से ही मलद्वार नहीं था, मेडिकल साइंस में इसे अनल एट्रेसिया कहा जाता है. अगर ऐसी परेशानिया किसी को होती हैं तो दो तीन ऑपरेशन कर मलद्वार बनाया जाता है.. बच्चे का ऑपरेशन हमीदिया के पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट में डॉक्टर राजेंद्र घृतलहरे ने किया था. पिछले हफ्ते राज को परेशानी होने लगी जिसके बाद उसके पिता गोपाल चौरसिया उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे.. इस पूरे मामले को लेकर समाजसेवी चेतन भार्गेन में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर गुहार लगाई थी. इसमें मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल हैंडल से इस मामले को रिट्वीट कर लिखा था कि इस मामले को हमारी टीम देख रही है हमीदिया अस्पताल डीन के संज्ञान में यह केस है. पर हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों की दबंगई इस तरह से बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दखल के बाद भी बच्चे का इलाज नहीं किया जा रहा है..
इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जब डॉक्टर को ऑपरेशन करना है वह 2 महीने से अवकाश पर है सोमवार को बच्चे को एम्स शिफ्ट किया जाएगा