भारी बारिश से मंदसौर के हाल बेहाल, प्रशासन द्वारा विस्थापन व सर्वे की प्रक्रिया शुरू
thelokniti
भारी बारिश से मंदसौर जिले के हाल बेहाल हो चुके है मंदसौर में अभी तक रिकॉर्ड 77.5 % बारिश हो चुकी हैं। अभी तक लगभग 20 हज़ार लोगो को राहत केम्प में भेजा जा चूका है प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मंदसौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे प्रारम्भ हो चुका है, मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया जिले में सभी क्षेत्रों में पटवारियों की टीम भेजकर सर्वे करवाया जा रहा है। जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं।
तो वहीँ बड़वानी में सरदार सरोवर के बैक वाटर से प्रभावित गांव के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। मौके पर नियुक्त नियुक्त नोडल अधिकारी लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।