सभी खबरें
ममता दीदी ने नहीं किया बंद का समर्थन पर क्यूँ ,पढ़ें खबर
कोलकाता :- ममता दीदी कब क्या करेंगी कोई नहीं समझ सकता|अब उन्होंने वामदलों और कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है।बनर्जी ने कहा कि वह बंद के मकसद का समर्थन करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार किसी भी तरह के बंद के विरोध में हैं|
गौरतलब है कि बंद केंद्र की आर्थिक नीतियों, संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के विरोध में बुलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम बंगाल में किसी तरह के बंद की इजाजत नहीं देंगे।’सीएए पर “का का छी छी” करने वाली ममता बनर्जी ने कहा कि वे सीएए या एनआरसी के खिलाफ किसी बड़े आंदोलन से नहीं जुडी हैं, न बंगाल में और न ही देश में न कहीं और।