सभी खबरें

मंत्री "प्रभु राम" चौधरी के नहीं बल्कि "राम" भरोसे है मप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था! BMHRC की बड़ी लापरवाही आई सामने

 

 भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल की हमीदिया अस्पताल में आए दिन बड़ी लापरवाही सामने आती रही है इसी बीच भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मध्यप्रदेश में व्यवस्था सुधरने के बजाय आए दिन बिगड़ती जा रही हैं. किडनी कैंसर के बाद अब गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग भी भगवान भरोसे हो चुका है. यहां पर पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को  एक महीने से इलाज नहीं मिल रहा. क्योंकि इस विभाग में पदस्थ एकलव्य डॉक्टर लव कुश तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है., जबकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मेडिसिन के एक डॉक्टर को यहां पदस्थ किया गया है. पर मरीज शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इलाज नहीं मिल रहा.. 

 जनता ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, भारी वोटों से उपचुनाव में जीते, पर स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट:- 

 मध्य प्रदेश के Raisen सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रभु राम चौधरी प्रदेश को मध्य प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में भारी वोटों से जीत दिलाई.. जनता को विश्वास था कि प्रदेश में प्रभु राम चौधरी स्वास्थ्य व्यवस्था को उचित ढंग से चलाएंगे पर व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.. शहडोल में तेजी से बच्चों की मौत हुई हमीदिया अस्पताल में बड़ी लापरवाही लगातार सामने आई है और अब बीएमएचआरसी की भी हालत खराब हो गई है. 
 गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की ओपीडी में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज आते हैं. पेट संबंधी बीमारियों की जांच के लिए एंडोस्कोपिक और कोलोनोस्कोपी की जांच की जाती है. पर जब से डॉक्टर तिवारी ने इस्तीफा दिया है तब से मरीजों को इन जांचों के लिए प्राइवेट सेंटर जाना पड़ रहा है. 

 एक मरीज ने बताया कि वह 15 दिन से पेट संबंधी बीमारी से परेशान है. बीएमएचआरसी कई बार आ चुका है लेकिन इलाज नहीं मिल रहा.. यहां तक कि किसी के पास एक जवाब भी नहीं है कि डॉक्टर कब तक आएंगे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button