मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – : स्वस्ति फाउंडेशन अब मैहर क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है लॉकडाउन शुरू होने से लेकर लगातार स्वस्ति फाउंडेशन द्वारा गरीबों बेसहारा और जरूरतमंदों की सहायता की जा रही हैं
आज ग्राम पंचायत घंघरीकला में स्वस्ति फाउंडेशन के अशोक कुमार झारिया ने जरुरतमंदो को मास्क वितरित कियें।
स्वस्ति फाउंडेशन लॉकडाउन शुरू होने से जरुरतमंदो को अनाज,मास्क व अवश्यक सामग्री वितरीत कर रही हैं।