सभी खबरें
Maihar: करौंदिया पंचायत मे खराब मटेरियल के इस्तेमाल से नाली का कार्य जारी, नाली के बीचो बीच लगाए बिजली खंभे
मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – जनपद पंचायत मैहर के ग्राम पंचायत करौदिंया मे नाली निर्माण मे खराब मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा हैं। ग्रामीणो का आरोप है कि काम सही नहीं हो रहा हैं। कभी कोई अफसर अधिकारी जाँच के लिए नहीं आते तो पंचायत मनमाना काम करती हैं। और लोगो को सुनती भी नही हैं।
ग्रामीणो का कहना है की ऐसे निर्माण किया गया है की ये पहली बरसात में ही टूट जाएगा।
साथ ही ग्रामीणो ने की मांग जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत सीईओ इस संबंध मे संज्ञान ले।