Maharashtra : शरद पवार बोले- BJP-शिवसेना से पूछो कैसे बनती है सरकार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। शिवसेना दावा कर रही है कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर उसका फॉर्मूला तैयार है। इस बीच जब पत्रकारों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि बीजेपी-शिवसेना से पूछो कैसे बनती है सरकार।

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा था। हम सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस के साथ बैठक कर रहे हैं।

 

खबरों के अनुसार शरद पवार दिल्ली में आज शाम को कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे सकते हैं।

खबरों के अनुसार शरद पवार और सोनिया गांधी की बैठक में सहमति बनती है, तो इसके बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे भी जल्द सोनिया गांधी से मिल सकते हैं।

 

शिवसेना के संजय राउत ने फिर एक बार बीजेपी पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि अपने को ही भगवान मानने वाली सोच गलत है। हमने हमेशा एनडीए का साथ दिया। उन्होंने बीजेपी को लेकर तंज किया कि बड़े-बड़े बादशाह आए और गए।

Exit mobile version