Maharashtra: क्या पीएम मोदी अपने 30 साल पुराने दोस्त की ख़ुशी में होंगे शामिल? उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण आज
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए आज उद्धव ठाकरे शाम 6.40 पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए। क्योंकि ठाकरे खानदान के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला हैं। ये पहला मौका है जब परिवार का कोई पहला सदस्य सीएम की कुर्सी पर काबिज होगा।
इस दिन को ऐतिहासिक बनने के लिए पार्टी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भी भेजा हैं। जिसमे पीएम मोदी, अमित शाह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
बता दे कि महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की हैं। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने के लिए न्योता दिया हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को बधाई दी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे से कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी।
हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पीएम मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या नहीं!