इस तस्वीर को हल्के में न लें आप, Aditya Thackeray क्यों मिले Manmohan और Sonia से, पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे आज शिवाजी पार्क में 6:40 पर शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए ज़ोरो से तैयारी की जा रही हैं। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रहीं है कि कई दिग्गज नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। 

बता दे कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया था। आदित्य ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले सोनिया गांधी के आवास जाकर उनको न्योता दिया। इसके बाद उन्होंने मनमोहन सिंह से मुलाकात की। 

इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन दोनों नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद की जरूरत है, इसलिए उन्होंने भेंट की। 

हालांकि अभी तक दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर कोई फैसला नहीं किया हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों नेता शपथ ग्रहण समारोह में जाने से बच सकते हैं। 

इस से पहले उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए भी न्योता दिया था। जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी थी। 

Exit mobile version