महाराष्ट्र: अब उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

महाराष्ट्र में सरकार बनने पर मंथन के बीच उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

महाराष्ट्र में अब तक सरकार बनने पर मंथन जोरो-शोरो से चल रहा है | पहले शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग हो रही थी, अब भाजपा-शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के तहत हलचल तेज हो चुकी है | दरअसल, आज रविवार के दिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पार्टी विधायकों की बैठक हुई है | लेकिन, इस बार कुछ नया हुआ है | बैठक में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ चुकी, जबकि इससे पहले शिवसेना लगातार आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कह रही थी |

बता दें कि शिवसेना के विधायक मुंबई के होटल रीट्रीट में रुके हुए हैं, जहां पर रविवार के दिन उद्धव ठाकरे ने सभी से मुलाकात की | उद्धव ठाकरे जब बैठक में पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी भी साथ थीं | बैठक शुरू हुई तब विधायकों द्वारा सरकार गठन को लेकर अपनी राय रखनी शुरू की गई और इस बार आदित्य नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांग शुरू हो गई | बैठक में उठी इस मांग को लेकर पहले मुंबई की सड़कों पर रविवार को उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई गई | उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के बाहर शिवसेना समर्थकों द्वारा उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई गई है |

Exit mobile version