महाराष्‍ट्र – शिवसेना और बीजेपी में आई दरार, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना

शिवसेना ने किया साफ़, नहीं मिली 144 सीटे तो भूल जाए गठबंधन

महाराष्‍ट्र – महाराष्‍ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन पर अब खतरा मंडरा रहा हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने बीजेपी पर तीखे वार शुरू कर दिए हैं।  सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी तल्‍खी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। 

शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि उनकी पार्टी बराबरी की स्थिति में ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। संजय राउत ने साफ शब्‍दों में कहा कि 144 सीटें नहीं मिलेंगी तो बीजेपी के साथ विधानसभा चुनावों में गठजोड़ भी नहीं किया जाएगा। 

दरअसल शिवसेना बराबरी का दर्जा चाहती हैं। ऐसे में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रस्‍साकशी चल रही हैं। बता दें कि महाराष्‍ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। ऐसे में अब देखना होगा की क्या बीजेपी, शिवसेना की इस बात को कितना ध्यान में रखते हुए काम करती हैं। 
 

Exit mobile version