महाराष्ट्र : सरकार बनाने के मद्देनजर Congress-NCP की बैठक को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान

महारष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-एनसीपी की बैठक पर शरद पवार ने दिया बयान   

 

महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में सरकार बनाने के मद्देनजर Congress-NCP द्वारा अपना रुख फ़िलहाल स्पष्ट रूप से नहीं किया गया है | जहां एनसीपी कांग्रेस के पाले में गेंद डाल रही है | वहीं, कांग्रेस किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले किसी प्रकार की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रही है | इसी बीच राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच शरद पवार द्वारा कांग्रेस ने उन्हें मंगलवार को बैठक के लिए दिल्ली बुलाए जाने की खबरों को गलत ठहराया है | उन्होंने मीडिया से कहा है कि मुझे नहीं मालूम की यह खबर कहां से आ रही है | लेकिन, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है | 

बता दें कि इससे पहले भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बाद अब राज्यपाल द्वारा NCP से पूछा गया है कि क्या वो सरकार बनाना चाहेगी? इसके बाद पूर्व NCP चीफ शरद पवार से मिलने के लिए अजीत पवार और रोहित पवार उनके घर पहुंचे | गौरतलव है कि शिवसेना ने राज्यपाल से सरकार बनाने की इच्छा जताते हुए अगले 48 घंटे का समय मांगा था | लेकिन, राज्यपाल द्वारा समय नहीं दिया गया | जिसके बाद राज्यपाल द्वारा राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी NCP से सरकार बनाने के बारे में पूछा गया है और उसे मंगलवार रात 8:30 बजे तक का समय दिया गया है | 

वहीं, कांग्रेस द्वारा शिवसेना के समर्थन को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं | सोमवार के दिन दो बार कांग्रेस की बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं सामने नहीं आया है | अब बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन कांग्रेस और एनसीपी की बैठक होने वाली है, लेकिन अटकल ये भी है कि ये बैठक टल चुकी है, क्योंकि दिल्ली से कोई भी कांग्रेस नेता मुंबई नहीं जा रहा है | 

   

 

Exit mobile version