महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार पर बड़ा हमला बोला हैं।
संजय राउत ने कहा कि अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला हैं। अजित पवार और उनके साथियों ने छत्रपति शिवाजी का नाम बदनाम किया हैं। उन्होंने कहा कि आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी।
संजय राउत ने बताया कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे। लेकिन अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया हैं।
संजय राउत ने अजित पवार पर तंज कस्ते हुए कहा कि पवार को ईडी की जांच का डर हैं। इस पुरे मामले में राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कल रात अजित पवार बैठक में मौजूद थे। लेकिन वो हमसे नजर नहीं मिला पा रहे थे। इसके बाद वो वकील से मिलने के बहाने बाहर गए थे। उन्होंने कहा कि पवार ने धोका किया हैं।
संजय राउत ने आगे कहा कि बीजेपी और फडणवीस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता और पैसे के दम पर पूरा खेला हुआ हैं।