अपने ही फॉर्मूले में फंसती जा रहीं है शिवसेना, NCP भी चाहती है रोटेशनल CM, कांग्रेस ने कहीं ये बात 

Maharashtra : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी भी खीचतान जारी हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच अभी तक सरकार बनाने को लेकर फैसला नहीं हो पाया हैं। लगातार सभी दलों में बैठकों का दौर चल रहा हैं। लेकिन इसी बीच शिवसेना अपने 50-50 ही फॉर्मूले में फसती हुई नज़र आ रहीं हैं। 
बात दे कि शिवसेना-बीजेपी में इस फॉर्मूले को लेकर सहमती नहीं बन पाई थी, जिसके चलते शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। अब शिवसेना लगातार एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहीं हैं। 

हालांकि, एनसीपी की तरफ से लगातार समर्थन की बात की जा रही हैं। लेकिन अब कांग्रेस का मानना है कि देरी उनकी तरफ से नहीं, बल्कि एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से हो रही हैं। इसके पीछे कांग्रेस की थ्योरी है कि शरद पवार चाहते हैं कि दोनों पार्टियों शिवसेना और एनसीपी को ढाई-ढाई साल सीएम पद मिले। यानी सीएम का पद रोटेशनल हो। वहीं, शिवसेना अभी भी आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। 

गौरतलब है कि अगर आज सरकार नहीं बन पाती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना बढ़ जाएंगी। 

Exit mobile version