कंगना रनौत और उनकी बहन को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरी बार भेजा समन, यह है बड़ी वजह

कंगना रनौत और उनकी बहन को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरी बार भेजा समन, यह है बड़ी वजह
मुंबई:-कंगना रनौत(KanganaRanaut) और रंगोली चंदेल(Rangoli Chandel) को पुलिस ने समन जारी किया है. बता दें कि उन्हें 23-24 नवंबर को बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने”2 समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
जिसके लिए उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है,
https://twitter.com/ANI/status/1328934938545156097?s=19
बता दें कि सुशांत मामले के बाद से ही कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी आक्रोशित नजर आए. जगदीश कई बार विवाद भी काफी स्थिति भी बनी. उनके मणिकर्णिका वाले दफ्तर को जमींदोज कर दिया गया.. उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने एक के बाद एक ट्वीट किए..
अब उन्हें मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है.
बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है.
इसके पहले कंगना रनौत को दो और बार समन भेजा गया था पर भाई की शादी का हवाला देते हुए वह नहीं पहुंची थी जिसके बाद अब तीसरी बार उन्हें समन जारी किया गया है. इससे पहले उन्हें 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को बुलाया गया था.
फिलहाल कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हिमाचल प्रदेश में हैं