Maharashtra : अब कल लेंगे उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ, छोटा भाई और मोटा भाई भी होंगे शामिल!
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में एक हाई वोल्टेज ड्रामे का अब दी एंड होने जा रहा हैं। सरकार बनाने को लेकर चली एक लंबी खीचतान के बाद कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसकी पुष्टि कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने मंगलवार देर रात की। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस से पहले वो 1 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने वाले थे।
कांग्रेस नेता ने बताया कि विधायकों को अपने क्षेत्र में लौटना हैं। जिसके कारण शपथ ग्रहण को पहले करना पड़ रहा हैं। शपथ ग्रहण समारोह शाम 6.40 बजे होगा। बता दे कि आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया हैं। राज्यपाल ने सुबह 8 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया हैं।
उधर, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह अमित शाह को बुलाने की बात पूछी गई, तो उन्होंने इस पर कहा कि हां हम सब को न्योता भेजेंगे। हम पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे।