महाराष्ट्र/ उद्धव सरकार का गरीबों को शिव भोजन, मात्र 10 रुपए में मिलेगी थाली

मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) में 26 जनवरी यानी आज से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 10 रुपए में खाना मिलेगा।  उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) की सरकार ने 'शिव भोजन' योजना को पूरे राज्य में आज से लागू कर दिया है। इस योजना को सरकार ने पिछले महीने मंजूरी दी थी।

फिलहाल महाराष्ट्र में 125 सेंटर्स पर 'शिव भोजन' योजना की शुरुआत की गई है। 10 रुपये की थाली के लिए सरकार 40 रुपये का अनुदान देगी। मुंबई में नायर, केईएम, सायन अस्पताल और धारावी महिला बचत गट में ये योजना शुरू कर दी गई है। कांग्रेस नेता और मुंबई के पालक मंत्री असलम शेख ने इस योजना की शुरुआत की।

खाने में क्या होगा
‘शिव भोजन’ योजना के तहत राज्य सरकार पायलट परियोजना शुरू करने के लिए 6.4 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जो तीन महीने तक चलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन शुरू किया जाएगा। 'शिव भोजन' थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल होगा। भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक खुलेगी।

Exit mobile version