Maharashtra Live: थोड़ी देर में शुरू होगा विधानसभा का सत्र, अजित पवार के पहुंचे की भी उम्मीद! 

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में एक हाई वोल्टेज डर्मा के अब दी एंड होने जा रहा हैं। सरकार बनाने को लेकर चली एक लंबी खीचतान के बाद कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

बता दे कि आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया हैं। राज्यपाल ने सुबह 8 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया हैं। इस विशेष सत्र के लिए विधायकों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया हैं। एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक भी विधानसभा पहुंचे हैं। दोनों ही नेता एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। 

इसके साथ ही पहली बार विदानसभा चुनाव लड़ने वाले आदित्य ठाकरे भी तोड़ी देर में विधानसभा पहुंचेंगे। साथ ही खबर है कि अजित पवार भी थोड़ी देर में विधानसभा पहुंच सकते हैं। 

उधर, महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज सुबह 9 बजे राज्यपाल से मिलने राज भवन जाएंगे। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा। यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला हैं। 

Exit mobile version