Maharashtra breaking news live फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हूआ है नई सरकार का गठन – संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अजीत पवार शनिवार को राजभवन में 'झूठे दस्तावेज' लेकर गए। उनका दावा है कि 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन का समर्थन करते हैं। संजय राउत ने कहा कि 165 विधायक शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के साथ हैं। शिवसेना नेता ने आरोप लगाया की महाराष्ट्र के राज्यपाल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नई सरकार के गठन की अनुमति दी| 

जहां एक तरफ देवेंद्र फडणवीस 175 विधायकों का दावा प्रस्तुत कर रहे हैं, और इतने विधायक समर्थन में होने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संजय राउत दावा कर रहे हैं कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ 165 विधायकों का समर्थन है|

यह देखकर समझना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है कि आगामी समय में कौन सरकार बनाएगा और किसे विधायकों का समर्थन मिलेगा यानी कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच इसका पर्दाफाश भी जल्द हो जाएगा| यह राजनीति है सत्ता बनाने के लिए कुछ भी हो सकता है, किसी की भी पार्टी बन सकती है जनता किसी भी पार्टी पर खुलकर विश्वास नहीं कर पा रही है| महाराष्ट्र की हालिया राजनीति इसी बात की ओर इशारा कर रही है।

Exit mobile version