
ये सभी पंक्तियां शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी हुई हैं.
- रात के अंधेरे में लोकतंत्र की हत्या हुई !
- 'ये फ़र्जीकल स्ट्राइक है कुर्सी के लिए !'
- 'कुर्सी को फ़ेविकॉल लगाकर बैठें तो ज़्यादा उचित रहेगा'
- 'मर्द मावले हमेशा जंग को तैयार रहते हैं'
महाराष्ट्र में बड़े उलटफेर के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के ज़रिए भारतीय जनता पार्टी, देवेंद्र फडणवीस और अजित पर जमकर निशाना साधा है.
अख़बारों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कई बयानों को प्रमुखता से छापा है. मसलन, ''शिवसेना की राजनीति का अर्थ रात का खेल नहीं है. हम जो भी करते हैं, दिन-दहाड़े करते हैं. तुम तोड़-फोड़ की राजनीति करते हो, हम सीधे-सामने बात करते हैं| अख़बार ने उद्धव ठाकरे के उस बयान को भी विस्तार से छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मर्द मावले जंग को तैयार रहते हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा, “छत्रपति शिवाजी का यह महाराष्ट्र बोलने तक ही सीमित नहीं है. पीठ पर वार होने पर महाराज ने क्या किया था, यह इतिहास सभी को पता है. इसलिए कोई पीठ पर वार करने की कोशिश न करे. मर्द मावले हमेशा जंग-ए-मैदान में तैयार रहते हैं.”