- बतौर मुख्यमंत्री फडणवीस ने सचिवालय पहुँचकर कामकाज संभाला
- मुख्यमंत्री राहत राशि के चैक पर किए साइन
अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सीएम फडणवीस ने सचिवालय पहुँचकर कामकाज संभाला. उन्होंने एक चैक पर हस्ताक्षर करके बतौर मुख्यमंत्री कामकाज की शुरुआत की.
बीते शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस आज दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय इमारत पहुँचे. जहाँ उन्होंने एक मुख्यमंत्री राहत राशि के चैक पर साइन किए. यह चैक कुसुम वेंगरुलकर नाम की महिला को दिया गया.
CM Devendra Fadnavis’ first signature of this tenure was done on a #CMReliefFund cheque, on reaching Mantralaya, which was handed over to Kusum Vengurlekar by CM. pic.twitter.com/x43LtP6cbG
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 25, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई का फैसला कल आएगा. जिसमें विपक्ष द्वारा बीजेपी के सरकार बनाने पर याचिका दायर की गयी थी.