Maharashtra: फडणवीस के इस्तीफे के बाद बोली पत्नी अमृता, "ज़रा मौसम बदलने दे", "पलट के आऊंगी"

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महारष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी पत्नी अमृता फडणवीस सामने आई हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने एक बार फिर वापिस आने के संकेत दे दिए हैं। 

 

 

 

बता दे कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!' इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, 'आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया.' 

ज्ञात हो कि मराठी में भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता हैं। 

मालूम हो कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। अब महाराष्ट्र की कमान शिवसेना के हाथों में चली गई हैं। महाराष्ट्र के नए किंग उद्धव ठाकरे होंगे। 

Exit mobile version