Maharashtra Assembly Elections Results 2019 : भाजपा की सीटें हुईं कम, क्या शिवसेना के बगैर सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा ?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा-शिवसेना गठबंधन द्वारा भले ही 288 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों को पार कर लिया हो | लेकिन जो समीकरण बने हुए हैं, वह भाजपा के लिए ठीक नहीं है | एनडीए को यहां पर 169 सीटें मिलती नजर आ रही है |
यहां पर एनडीए को 17 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है | लेकिन, भाजपा को पिछली बार की तुलना में 23 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है तो शिवसेना की सीटें पिछली बार के मुताबिक थोड़ी बढ़ या आसपास नजर आ रही है |
यानी कि जिस भाजपा ने पिछली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी, उसको अब शिवसेना के बगैर सत्ता हासिल नहीं हो सकेगी | इन्ही हालात को देखते हुए शिवसेना द्वारा अपना बयान बदला गया है |
पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं | नंबर इतने भी बुरे नही हैं, ऐसा होता है कभी-कभी, हम गठबंधन के साथ रहेंगे | हम 50-50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे, संजय राउत के इस बयान का मतलब है कि ढाई साल बीजेपी सत्ता में रहेगी और ढाई साल शिवसेना सरकार चलाएगी |