भोपाल आते ही "महाराज" कांग्रेस को देंगे ये बड़ा झटका, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चली लंबी मशक्कत अब खत्म हो गई हैं। आज 11 बजे 28 नए मंत्री बनाए जाएंगे। जिसमें, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से 9 और कांग्रेस से भाजपा में आए तीन चेहरों को शामिल किया गया हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल आ रहे हैं। वो आज सुबह 10 बजे भोपाल पहुचेंगे।
जानकारी के मुताबिक सिंधिया भोपाल पहुंचने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। कहा ये भी जा रहा की सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस नेताओं के अलावा अन्य जिलों के कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।
मालूम हो कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ जाने के बाद से अब तक हज़ारो कार्यकर्ता बीजेपी का दामान थाम चुके हैं। ऐसे में महाराज का भोपाल आना और फिर कांग्रेस के लोगों को बीजेपी में शामिल कराना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।