मध्य प्रदेश:saugor में दिल दहलाने वाली घटना, बेरोजगारी(unemployment) से ग्रस्त परिवार ने खाया जहर

मध्य प्रदेश के सागर में दिल दहलाने वाली घटना,
बेरोजगारी से ग्रस्त परिवार ने खाया जहर ,मां समेत 2 बच्चियों की मौत 
सागर:
मध्य प्रदेश के सागर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया ,जिससे तीन की मौके पर मौत हो गई,अभी एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस का कहना है कि मौके से उन्हें सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें घर के मुखिया ने अपनी आत्महत्या का कारण बतलाया है ,फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है |

क्या है मामला????
यह मामला सागर जिले के मोती नगर ,थाना क्षेत्र बमोरी ,रंगवा गांव का है, इधर परिवार के 4 लोगों ने बुधवार रात को एक साथ जहर खाया था , जहर खाने से मां पूनम पटेल समेत 2 बच्चियों सोनम उम्र 10 साल और जिया 6 माह की मौके वारदात पर मौत हो गई जबकि पति मनोज पटेल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

बड़ा सवाल – सीधा सवाल- मध्यप्रदेश सरकार से
क्या मध्यप्रदेश में बेरोजगारी, वाकई सरकार के दावे के अनुसार 40% कम हुई है?????

सर्वेक्षण और सूत्रों की माने तो सब अच्छा है, लेकिन क्या हमारी सरकारें जमीनी हकीकत बदल पाती है!

मध्यप्रदेश में जितनी भी चुनावी घोषणाएं हुई क्या
 वह जनता तक पहुंच पाई?

2014 में मोदी सरकार ने देश की भोली भाली जनता को 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का जुमला दिया लेकिन अब फिलहाल समय 2019 का है और जमीनी हकीकत आपके सामने कि ऐसे रोजाना कितने लाखों परिवार बेरोजगारी से ग्रस्त होकर अपना जीवन यापन ना करने की वजह से लगातार आत्महत्या करते हैं !
इसे देश का दुर्भाग्य ही कहें क्योंकि किसी महान पुरुष ने कहा था कि आजाद भारत में कभी कोई भूखा नहीं सोएगा ?

Exit mobile version