जनपद लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा एवं रोजगार सहायक तथा ग्राम के बब्बू और नन्नू लाल की प्रताड़ना से दलित सरपंच की मौत मृतक की पत्नी सविता बाई एवं बेटी फूलबाई ने लगाया आरोप
जनपद पंचायत लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा एवं रोजगार सहायक एवं ग्राम के डब्बू एवं नन्नू लाल की प्रताड़ना से तंग सरपंच जीवन लाल मेहतर की मौत,
- परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप लटेरी में जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा एवं सहायक सचिव एवं ग्राम के डब्बू एवं नन्नू लाल की प्रताड़ना से तंग आकर ग्राम पंचायत मुंडेला सरपंच ने मौत को गले लगाया,
- परिजनों ने शव थाने में रखकर घंटो तक किया एफआईआर का इंतजार जनपद पंचायत लटेरी के ग्राम पंचायत मुण्डेला के सरपंच जीवन लाल मेहतर की मौत के बाद लटेरी थाने में काफी देर तक हंगामा चला।
- पीड़ित परिवार की मांग थी कि जीवनलाल मेहतर को प्रताड़ित करने पर आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज हो सीईओ निर्देशक शर्मा ने कई बार जनपद पंचायत लटेरी से धक्का देकर एवं जाति सूचक गालियां भनगढ़ कहकर बाहर निकाला था
सरपंच जीवनलाल मेहतर को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद मिली मौत गौरतलब है कि लटेरी जनपद की ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार की कई शिकायतें इन दिनों खुलकर सामने आ रही हैं शासन प्रशासन भी लचीला नजर आता है अगर भ्रष्टाचार को लेकर वैधानिक जांच कर आरोपियों को सजा दी जाती तो आज सरपंच जीवन लाल मेहतर की नहीं जाती जान लेकिन ग्राम पंचायत मुण्डेला में तो नौबत इस बात पर आ गई कि ग्राम पंचायत के सरपंच को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी। सरपंच जीवन लाल अनुसूचित जाति दलित परिवार से था परिजनों ने भी ऐसा कभी नही सोचा था कि सरपंची एक दिन उसकी जान ले लेगी। लिहाजा सरकारी राशि के आहरण को लेकर कई दिनों से जनपद पंचायत के चक्कर लगा रहा था परंतु सीईओ निर्देशक शर्मा जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे थे प्रताड़ना को लेकर सरपंच जीवनलाल ने गवाही अपनी जान
जनपद लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा एवं रोजगार सहायक तथा ग्राम के बब्बू और नन्नू लाल की प्रताड़ना से दलित सरपंच की मौत मृतक की पत्नी सविता बाई एवं बेटी फूलबाई ने लगाया आरोप
जनपद पंचायत लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा एवं रोजगार सहायक एवं ग्राम के डब्बू एवं नन्नू लाल की प्रताड़ना से तंग सरपंच जीवन लाल मेहतर की मौत, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप लटेरी में जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा एवं सहायक सचिव एवं ग्राम के डब्बू एवं नन्नू लाल की प्रताड़ना से तंग आकर ग्राम पंचायत मुंडेला सरपंच ने मौत को गले लगाया, परिजनों ने शव थाने में रखकर घंटो तक किया एफआईआर का इंतजार जनपद पंचायत लटेरी के ग्राम पंचायत मुण्डेला के सरपंच जीवन लाल मेहतर की मौत के बाद लटेरी थाने में काफी देर तक हंगामा चला। पीड़ित परिवार की मांग थी कि जीवनलाल मेहतर को प्रताड़ित करने पर आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज हो सीईओ निर्देशक शर्मा ने कई बार जनपद पंचायत लटेरी से धक्का देकर एवं जाति सूचक गालियां भनगढ़ कहकर बहार निकाला था सरपंच जीवनलाल मेहतर को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद मिली मौत गौरतलब है कि लटेरी जनपद की ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार की कई शिकायतें इन दिनों खुलकर सामने आ रही हैं शासन प्रशासन भी लचीला नजर आता है अगर भ्रष्टाचार को लेकर वैधानिक जांच कर आरोपियों को सजा दी जाती तो आज सरपंच जीवन लाल मेहतर की नहीं जाती जान लेकिन ग्राम पंचायत मुण्डेला में तो नौबत इस बात पर आ गई कि ग्राम पंचायत के सरपंच को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी। सरपंच जीवन लाल अनुसूचित जाति दलित परिवार से था परिजनों ने भी ऐसा कभी नही सोचा था कि सरपंची एक दिन उसकी जान ले लेगी। लिहाजा सरकारी राशि के आहरण को लेकर कई दिनों से जनपद पंचायत के चक्कर लगा रहा था परंतु सीईओ निर्देशक शर्मा जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे थे प्रताड़ना को लेकर सरपंच जीवनलाल ने गवाही अपनी जान
एक घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा :
जीवन की मौत से गुस्साए परिजन मुण्डेला से शव लेकर लटेरी पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर की मांग पर अड़ गए। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने जांच कर एफआईआर की बात कही और परिजन उग्र हो गए। चार पहिया वाहन से शव नीचे उतारकर थाने के गेट पर रखकर एफआईआर की मांग पर अड़ गए। लटेरी एसडीओपी बीएस सिसोदिया की समझाइश के बाद परिजन शान्त हुए और सरपंच जीवन का मृत शरीर वापस लेकर अस्पताल पहुंचे और पीएम कराया। उक्त घटनाक्रम लटेरी थाने में करीब घंटा भर चलता रहा इस दौरान थाने के बाहर काफी संख्या में भीड़ लगी रही हालांकि लटेरी पुलिस द्वारा तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर