गाँव के दबंगों ने लूटी हैं आम रास्ते की ज़मीन,पंचायत को नहीं बनाने दे रहे हैं पक्की सड़क | 

गाँव के दबंगों ने लूटी हैं आम रास्ते की ज़मीन,पंचायत को नहीं बनाने दे रहे हैं पक्की सड़क | 

शशांक तिवारी की रिपोर्ट 

 

दरअसल यह मामला

 

वहाँ ग्रामवासियों का कहना हैं कि हमारे गाँव की जो एकमात्र सड़क हैं जो शहर से सीधा जोड़ती हैं उसे अब गाँव के दबंगो ने अपना कब्ज़ा बना लिया हैं औऱ पंचायत को पक्की सड़क बनाने से रोक रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने कई बार लिखित शिकायत दी हैं

लेकिन आज़ाद भारत में जहाँ आज़ादी के नारे लग़ रहे वहीं इन बेसहारा ग्रामीणों  की भी आवाज़ दबा दी जाती हैं | 

स्थानीय तहसीलदार औऱ पटवारी से भी कई बार लिखित शिकायत के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं की गई हैं | 

 

इस ख़बर के माध्यम से हम(द लोकनीति) आशा करते हैं कि प्रशासन अब गाँव वालों को पक्की सड़क मुहैया कराने में मददगार होगा औऱ अब गाँव का बच्चा भी समय से स्कूल जाकर भारत के भविष्य में अपना योगदान देगा | 

Exit mobile version