बड़वानी :- राशन मित्र app से आ सकती है पारदर्शिता, लेकिन survey में क्यों हो रही देरी ?
mp goverment राशन मित्र (apps) से आ सकती है पारदर्शिता, लेकिन survey में क्यों हो रही देरी ?
बड़वानी /अंजड़ : मध्यप्रदेश शासन की इन एफ इस ए (nfsa.samagra.gov.in) के द्वारा राशन मित्र(http://rationmitra.nic.in/) एक एप्लिकेशन(app) पर पूरे नगर में लाभर्थियों सशक्तिकरण एवं सत्यापन लिया जाना है जिसमे अंजड़ के 58 दल 5023 परिवार के सत्यपन करेंगे 9 नवम्बर (9 November) से यह शुरुआत कर यह आडिट(audit) होना था ,जिसकी सूचना एजेंसी (www.mpinfo.org) के माध्य्म से हो गयी थी।
राशन मित्र
इससे e-KYC
- (e KYC का फुल फॉर्म होता है-Electronic Know Your Customer। यानी कि अपने ग्राहक (Customer/Subscriber) की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल तरीके से पुष्ट करना।
- इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर( (e-KYC या eKYC) एक पेपरलेस नो योर कस्टमर (KYC) प्रमाणीकरण प्रक्रिया है, जिसमें आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ग्राहक की पहचान और पते को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किया जाता है।
- संक्षेप में eKYC KYC प्रक्रिया का एक इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रशासित किया जाता है। eKYC पहचान विधि का उपयोग बैंक, म्यूचुअल फंड, मोबाइल कनेक्शन और ऐसी ही सेवाओं के लिए किया जा सकता है, जिन्हें KYC प्रक्रिया की आवश्यकता होती है।
एवम (samagra-id)
इस एक ही एप्लिकेशन (apps) के माध्यम से हो जायेगी।
जिससे कि नगर के उपभोक्ताओं को फिंगरप्रिंट (fingerprint) न मिलना समग्र आय डी आदि के लिये अन्य स्थानों पर नही जाना पड़ेगा। 58 दलो में 3-3 दल सदस्य (member) रखे गये हैं,
जो विभिन्न वार्डो में इस एप के माध्यम से सर्वे (survey) करगे।
इस एप्लिकेशन(app) की मदद से अब हर उपभोक्ता अपनी रासन पर्ची (Ration slip) निकाल सकेगा और अपनी शिकायत दर्ज भी कर सकते है अपने परिवार में कितने सदस्य है यह भी देख सकते है।
सबसे बड़ा सवाल ???
अब देखना होगा कि सरकार की बड़ी बड़ी बातें कितनी ज़मीनी स्तर पर कितनी काम की और नाम की समझ आती हैं ,
क्योंकि ये सच हैं कि भारत में हर सिस्टम में चोरी औऱ दलाली का अपना इतिहास रहा हैं |