Madhyapradesh :शिवराज सरकार में 6816 करोड़ रुपए का बिजली सब्सिडी घोटाला,BJP कार्यकर्ताओं और आयकरदाता अपने घरों को गरीबों की बिजली से रोशन कर रहे थे

Madhyapradesh :शिवराज सरकार में संबल योजना के 6816 करोड़ रुपए का बिजली सब्सिडी घोटाला, वसूलेगी सरकार
भोपाल:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा से पहले अपनी भाजपा सरकार में गरीबों को सस्ती बिजली देने के नाम पर संबल योजना शुरू की थी,

जिसमें भाजपा सरकार ने 70 लाख अपात्र परिवारों को 6816 करोड़ की बिजली सब्सिडी बांट दी थी
वहीं दूसरी तरफ इसका खुलासा कमलनाथ सरकार की ओर से कराई गई जांच में हुआ है श्रम विभाग ने जांच में योजना के लिए दिए गए शपथ पत्रों का सत्यापन किया इसमें आया कि अपात्र होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और आयकर दाता अपने घरों को गरीबों की बिजली से रोशन कर रहे थे
लेकिन बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार अब इन अपात्र परिवारों से बिजली सब्सिडी वसूलने की तैयारी कर रही है |

अब आंकड़ों में भी डाल लीजिए नजर

सब्सिडी घोटाला का गणित समझिए
हालांकि योजना में प्रत्येक परिवार ने बिजली बिल के एवज में ₹200 मासिक चुका है वही आपात परिवारों का औसत बिल ₹1000 महीने था प्रत्येक अपात्र ने हर महीने औसतन दर ₹800 बिजली सब्सिडी डकार भी ली ,अब इस तरह के 70 लाख परिवार एक साल में संबल योजना के तहत 6800 करोड़ सब्सिडी डकार गए जिसमें 35000 से ज्यादा आयकर दाता भी शामिल रहे

बीजेपी के कार्यकर्ता भी रहे शामिल
इस फर्जीवाड़े में भाजपा के पन्ना प्रभारी 50 लाख लोगों भाजपा की ही निकले उन पर क्या कार्यवाही होगी , यह जल्द ही कैबिनेट की बैठक में तय होगा
जिन सभी अपात्रों से वसूली की जाएगी
महेंद्र सिंह सिसोदिया -श्रम मंत्री

Exit mobile version