भोपाल पुराने RTO के पास अज्ञात हमलावरों ने की गोलियों की बौछार,बाल-बाल बचा युवक
भोपाल: राजधानी में अपराधियों को पुलिस का ख़ौफ़ नहीं ,भोपाल शहर का पुराना RTO जो की सबसे भीड़ -भाड़ का इलाका माना जाता हैं ,वहाँ रात 9बजे गोली चल गई हैं ,भोपाल शहर का सबसे पुराना आरटीओ(RTO ) कार्यालय जो कि सबसे भीड़-भाड़ का इलाका माना जाता है उसी भीड़ वाले इलाके में गोली चल जाती है,
- यह घटना रात 9:00 बजे की है,बताया जाता है कि प्रदेश की राजधानी में पुलिस गश्त करती है लेकिन ऐसी भी क्या गस्त हुई ? कि भोपाल का लॉ एंड ऑर्डर कुछ दिखाई ही नहीं दिया, क्या अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए? कि उन्हें राजधानी पुलिस का जरा भी खौफ ना रहा ?
- लाल रंग में एक एक्टिवा आती है उसमें तीन अज्ञात बाइक सवार शाम को आरटीओ के भीड़-भाड़ इलाके में घुसते हैं और तारिक नाम के एक व्यक्ति पर फायर करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका निशाना जरा चूक गया निशाना तो चूक गया लेकिन आम आदमी अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस कराए जबकि प्रदेश में सरकार तो बदल गई है लेकिन वाकई क्या हालात बदले हैं यह वाकई बड़ा प्रश्न है क्योंकि जब व्यक्ति अपने आपको प्रदेश की राजधानी में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता तो आसपास के जिलों की बात पर हमे उत्तर इससे भी निचले स्तर पर मिलेगा |